26 अक्तूबर 2009

गरीबी का हाइजैक


गरीबी का हाइजैक

गरीबी का हाइजैक
गरीबी ऐसी चीज है जिसको छूकर एकाएक दौलतमंद बन जाता है,,लेकिन शर्त ये है कि वे हाथ छूने वाले होने चाहिए और छूने की कला भी आनी चाहिए।इस देश के हर आदमी गरीबी को हाइजैक करने में ही लगा है,,बाच चाहे मल्टीनेशनहमारे देश में गरीबी की बड़ी मांग है,अगर आपको बुरा या गलत लगा तो ध्यान से पढ़िए मैंने गरीब नहीं बल्कि गरीबी लिखा है,,विश्वास नहीं तो एकाध उदाहरण को छोड़ को कोई ऐसी वाक्या है जब किसी ने गरीबी को हटाने की बात की सोची होगी या फिर की होगी ,,ये अलग बात है बड़े-नारे ने न जाने कितने लोगों की गरीबी मिटा दी है,,हर बड़ी संस्था,हर बड़ा दल,हर संस्थान गरीबी को दूर करने की बात करता है,,हर बड़ा कलाकरा यह कहते सुनते मिल जाता है कि गरीबी देश की बड़ी समस्या है और वे इसे दूर करने की कोशिश कर रहाहै।वैसे तो एक हकीकत ये भी है इसे देश में जो भी गरीबी को हाथ लगाता है,,दिन-दूना रात चौगूना तरक्की करता दिखता है,,और रातों-रात अमीर बन जाता है,,इसे दूसरे शब्दों में कहिए तो गरीबी पारसमणि के समान है,,जो इसे जो इसे छूए वो मूल्यवान बन जाता है,,बात बहुराष्ट्रीय कंपनियों की या फिर साधू-महत्माओं की जो लोगो को हर तरकीब से बस गरीबी को बस भगवान का दिया वरदान बताते को बेताब रहते हैं,,हाइजैक तो हाइजैक जब मौका मिलता है तो इसे बाजार में अच्छे सौदे की तरह बेचने में भी कथित रुप से गरीबी हटाने वाले लोग पीछे नहीं रहते हैं,,गरीबी की कहानी अच्छे दाम दे जाती है,,देश की सत्ताइस करोड़ जनता गरीबी की शिकार हैं,लेकिन इसे दूर सरकार पीछे नहीं रहती है और न ही रहना चाहती है,,फायदा जो है,,राजनीतिकों पार्टियों के सागिर्द,,एनजीओ खोले बैंठे हैं,इनकी राशि को डकारने के लिए,,सरकार के करोड़ो का अनुदान आराम से डकार जाते हैं,,न तो इन्हे अपच होती है,,न ही इनकी सेहत को कोई नुकसान पहुंचता है ,आखिर माल बड़े नेताओं जो पहुंचता है।एक सवाल मेरे मन में है जो इतने बड़े धंधे को जो इतनी सफाई के साथ जो रहा है,इस पर किसी की नजर नहीं है,तो सवाल का उत्तर आता है नहीं ऐसी बात नहीं है न अपना मीडिया जो सारी चीजें की जांच पड़ताल तो करता है लेकिन इसमें एक स्वार्थ जुड़ा होता है ,साथ में अपने फायदे का ।वैसे भी मीडिया के आम जिंदगी में जरुरत से ज्यादा दखलदांजी की बात आम आदमी के पास अपनी इज्जतदार गरीबी को हाइजैक होते देखने के अलावा कोई चारा भी नहीं बचता है।